दिल्ली :विद्यालय में छात्र की मौत
दक्षिण-पूर्व दिल्ली के कालकाजी स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक बाल विद्यालय नंबर दो के 12वीं कक्षा में पढ़ने वाला एक छात्र विद्यालय से निकलते समय ठोकर खाकर फर्श पर गिर गया और उसकी मौत;
By : एजेंसी
Update: 2018-07-06 12:42 GMT
नयी दिल्ली। दक्षिण-पूर्व दिल्ली के कालकाजी स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक बाल विद्यालय नंबर दो के 12वीं कक्षा में पढ़ने वाला एक छात्र विद्यालय से निकलते समय ठोकर खाकर फर्श पर गिर गया और उसकी मौत हो गयी है।
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि बुधवार शाम छह बजे विद्यालय की छुट्टी होने के बाद अभिषेक(17) दोस्तों के साथ विद्यालय परिसर में ही खेलने लगा। इस दौरान ठोकर लगने से वह सिर के बल फर्श पर गिर गया। सिर में चोट लगने के कारण खून बहने लगा।
उसे तुरंत उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया और हालत गंभीर होने के कारण होली फैमिली अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस सिलसिले में पुलिस मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।