दिल्लीवासियों ने की केजरीवाल से मांग : बच्चों को राज्य सरकार मुहैया करवाए मास्क
यूनाइटेड रेजिडेंट्स ज्वाइंट एक्शन के आशुतोष दीक्षित नेदिल्ली सरकार को भेजे पत्र में कहा कि सरकार को कम से कम एन95 ग्रेड के मास्क दिल्लीवासियों को मुहैया करवाना चाहिए;
नई दिल्ली। दिल्ली के नागरिकों के एक संगठन ने दिल्ली सरकार से मांग की है कि चूंकि दिल्ली के प्रदूषण को लेकर कोई हल दिल्ली सरकार अभी तक नहीं निकाल पा रही है अत: फौरी तौर पर दिल्ली के बच्चों, बुजुर्गों व महिलाओं के स्वास्थ्य को खतरों को देखते हुए मास्क वितरण की मांग की है। दिल्ली के सरकारी स्कूलों, मोहल्ला क्लीनिक, अस्पतालों, रेलवे स्टेशनों, बस डिपो व सार्वजनिक स्थानों पर कम से कम इन मास्क को अनिवार्य कर मुहैया करवाना चाहिए।
यूनाइटेड रेजिडेंट्स ज्वाइंट एक्शन के आशुतोष दीक्षित नेदिल्ली सरकार को भेजे पत्र में कहा कि सरकार को कम से कम एन95 ग्रेड के मास्क दिल्लीवासियों को मुहैया करवाना चाहिए। चूंकि दिल्ली के एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब है इसलिए बच्चों को यह हवा फेफड़ों संबंधी रोग दे सकती है। इसलिए जब तक हवा की गुणवत्ता में सुधार न हो जाए व पीएम 2.5 व पीएम 10 खतरनाक स्तर पर है तब तक सरकार जिम्मेदारी लेते हुए मास्क का वितरण करवाए। दिल्लीवासियों के स्वास्थ्य को देखते हुए जरूरी है क्योंकि मास्क कीमती हैं। लेकिन एन95 मास्क सस्ता व प्रभावी है इसलिए उसकी उपलब्धता भी कम है।
श्री दीक्षित ने बताया कि यह मास्क आसानी से उपलब्ध नहीं हैं और समाज में इसे लेकर जागरूकता की भी आवश्यकता है। सरकार को चाहिए कि वह मास्क को लगाने के प्रति लोगों को जागरूक करे व मास्क उपलब्ध करवाए ताकि लोगों की जान को बचाया जा सके उन्हें बीमार होने से भी बचाया जा सके। आवासीय संगठन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को लिखे पत्र में आग्रह किया है कि सरकार इस दिशा में अवलिंब पहल करे।