दिल्ली: होटल आग हादसे में मृतकों के परिजनों को पांच लाख की आर्थिक सहायता

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मध्य दिल्ली के करोलबाग स्थित अर्पित होटल आग हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों को पांच.पांच लाख रुपये आर्थिक सहायता का एलान किया;

Update: 2019-02-12 14:46 GMT

नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मध्य दिल्ली के करोलबाग स्थित अर्पित होटल आग हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों को पांच.पांच लाख रुपये आर्थिक सहायता का एलान किया है।

गौरतलब है कि करोलबाग के गुरुद्वारा रोड पर मंगलवार सुबह भीषण आग हादसे में तीन महिला, एक बच्चे समेत कुल 17 लोगों की मौत हो गयी।

केजरीवाल ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद इस हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को पांच.पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।

दिल्ली सरकार ने मामले की मजिस्ट्रेट से जांच कराने के आदेश भी दिये हैं।

Full View

Tags:    

Similar News