दिल्ली में सियासी हलचल, सिद्धारमैया-खरगे बैठक से तेज़ हुई फेरबदल अटकलें
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सोमवार शाम कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की;
कर्नाटक कैबिनेट फेरबदल पर चर्चा, CM सिद्धारमैया मिले खरगे से
नई दिल्ली। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सोमवार शाम कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की। कर्नाटक मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलों के बीच इस बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
कर्नाटक में कांग्रेस सरकार 20 नवंबर को ढाई वर्ष पूरे कर लेगी जिसे देखते हुए राज्य मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चा तेज़ हो गयी है।
सूत्रों के अनुसार कर्नाटक में मंत्रिमंडल फेरबदल को लेकर दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुयी है। इस बैठक में मंत्रिमंडल में नए चेहरों को शामिल किये जाने को लेकर भी चर्चा की गयी।
सूत्रों ने बताया कि दिल्ली दौरे के दौरान मुख्यमंत्री सिद्धारमैया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे। वह प्रधानमंत्री मोदी के साथ कर्नाटक के गन्ना किसानों के मुद्दे और मेकेदातु जल परियोजनाओं के लिए लंबित मंजूरी पर चर्चा कर सकते हैं।
गौरतलब है कि श्री सिद्धारमैया ने छह नवंबर को प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर गन्ना किसानों के मुद्दे पर चर्चा के लिए समय मांगा था। कर्नाटक में गन्ना किसान अपनी उपज के लिए उचित कीमत की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से पहले रविवार को कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से दिल्ली में मुलाक़ात की थी। राज्य में कुछ समय से मुख्यमंत्री बदलने को लेकर चर्चा भी चल रही है लेकिन श्री शिवकुमार ने मुख्यमंत्री बदलने की चर्चा को खारिज करते हुए कहा था कि वह पार्टी के अनुशासित सिपाही बने रहेंगे।