नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के प्रतिष्ठित होटल ली मेरिडियन में रविवार दोपहर एक दर्दनाक घटना सामने आई, जब 12वीं मंज़िल से छलांग लगाकर एक व्यक्ति ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान परविंदर सिंह जुनेजा (50) के रूप में हुई है, जो दक्षिण दिल्ली के लाजपत नगर इलाके के रहने वाले थे और पेशे से प्रॉपर्टी डीलर बताए जा रहे हैं। घटना के बाद होटल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई।
पुलिस को 11:40 बजे मिली सूचना
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, रविवार सुबह 11:40 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि ली मेरिडियन होटल की 12वीं मंज़िल से एक व्यक्ति नीचे कूद गया है। सूचना के आधार पर संसद मार्ग थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। होटल के बाहर व्यक्ति को बेसुध हालत में पाया गया, जिसके बाद उन्हें तुरंत चिकित्सकीय जांच के लिए ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की आधिकारिक पुष्टि हो सकेगी। मामले में अभी तक कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, जिससे जांच एजेंसियां सभी संभावित पहलुओं की पड़ताल कर रही हैं।
आर्थिक तंगी और मानसिक तनाव की आशंका
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि परविंदर सिंह जुनेजा बीते कुछ समय से आर्थिक तंगी और व्यावसायिक घाटे से जूझ रहे थे। प्रॉपर्टी कारोबार में हुए नुकसान के चलते वह मानसिक दबाव में थे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जुनेजा ने अपनी परेशानियों को किसी के साथ खुलकर साझा नहीं किया था। आर्थिक दबाव के कारण वह तनावग्रस्त रहते थे और हाल के दिनों में अलग-अलग जगहों पर ठहरने की जानकारी भी सामने आई है।
होटल पहुंचने से लेकर घटना तक की टाइमलाइन
जांच में यह भी पता चला है कि रविवार को परविंदर सिंह घरवालों को बिना बताए ली मेरिडियन होटल पहुंचे थे। होटल पहुंचने के बाद वह लिफ्ट से सीधे 12वीं मंज़िल पर गए। पुलिस के अनुसार, वह कुछ समय तक 12वीं मंज़िल पर स्थित रेस्तरां एरिया के पास रुके रहे। इसके बाद उन्होंने नीचे की ओर छलांग लगा दी। घटना के समय होटल में मौजूद लोगों ने तेज आवाज सुनी, जिसके बाद बाहर आकर देखा गया तो एक व्यक्ति नीचे गिरा पड़ा था।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
संसद मार्ग थाना पुलिस होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि परविंदर सिंह किस समय होटल पहुंचे, उनकी गतिविधियां क्या थीं और घटना से पहले उनकी किसी से मुलाकात हुई थी या नहीं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, लेकिन किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है।
पुलिस ने मृतक के परिजनों और स्वजनों से पूछताछ शुरू कर दी है। उनसे परविंदर के हालिया व्यवहार, आर्थिक स्थिति और मानसिक हालात के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है, ताकि घटना के पीछे की वजहों को बेहतर ढंग से समझा जा सके।
जांच जारी, अंतिम निष्कर्ष रिपोर्ट के बाद
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट, सीसीटीवी फुटेज और परिजनों के बयान सामने आने के बाद ही मामले में अंतिम निष्कर्ष निकाला जाएगा। फिलहाल सभी तथ्यों को जोड़कर घटनाक्रम की पूरी तस्वीर तैयार की जा रही है।
संवेदनशील सूचना
यदि आप या आपके आसपास कोई व्यक्ति मानसिक तनाव, अवसाद या निराशा से जूझ रहा है, तो सहायता उपलब्ध है। भारत में आत्महत्या रोकथाम हेल्पलाइन ‘किरण’ (1800-599-0019) पर 24 घंटे मदद ली जा सकती है। समय पर बातचीत और सहायता कई बार जीवन बचा सकती है।