राजधानी में बूंदाबांदी होने की संभावना ​​​​​​​

राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार सुबह आसमान साफ रहा। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बादल छाने और हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना जताई;

Update: 2018-05-14 11:38 GMT

नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार सुबह आसमान साफ रहा। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बादल छाने और हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है। 

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। 

सुबह 8.30 बजे आद्र्रता का स्तर 60 फीसदी रहा। 

वहीं, रविवार को अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था। शहर में चली धूल भरी आंधी के चलते दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 18 लोग घायल हो गए। 

तेज हवाओं के चलने और बारिश की वजह से रविवार को हवाई यातायात और मेट्रो सेवा बाधित हुई। दिल्ली के कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति भी प्रभावित हुई। 

Tags:    

Similar News