दिल्ली के वोट देश का भाग्य तय करेंगे : मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली के लोगों के वोट देश का भाग्य तय करेंगे;
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली के लोगों के वोट देश का भाग्य तय करेंगे।
लाइव : पीएम मोदी कड़कड़डूमा, दिल्ली में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए। लाइव सुनें 9345014501 पर। #DelhiWithModi https://t.co/iEsCRypdOl
उन्होंने दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार पर 'प्रधानमंत्री आवास योजना' को अवरुद्ध करने का आरोप लगाया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "आपके वोट शहर को सुरक्षित करने का कार्य करेंगे और देश का भाग्य तय करेंगे।"
लोकसभा चुनाव में दिल्ली के लोगों ने एक-एक वोट से भाजपा की ताकत बढ़ाई।
सातों सीटें देकर दिल्ली के लोगों ने बता दिया था कि वो किस दिशा में सोच रहे हैं। देश बदलने में दिल्ली के लोगों ने बहुत मदद की है।
अब दिल्ली के लोगों का वोट अपनी दिल्ली को भी बदलेगा: पीएम मोदी #DelhiWithModi