चलती बस में दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा से छेड़छाड़
राजधानी में दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) की एक छात्रा ने अधेड़ व्यक्ति के खिलाफ चलती बस में छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने का मामला दर्ज कराया है;
नयी दिल्ली। राजधानी में दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) की एक छात्रा ने अधेड़ व्यक्ति के खिलाफ चलती बस में छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने का मामला दर्ज कराया है।
#Delhi University student lodges FIR at Vasant Vihar Police station against a man for molesting her onboard a bus, the girl has also uploaded the video of the incident on social media, which shows the man sitting next to her & masturbating.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डीयू साउथ कैम्पस के एक कॉलेज से बीए अंतिम वर्ष की छात्रा ने आरोप लगाया कि बस में उसकी बगल वाली सीट पर बैठे एक व्यक्ति ने उसके साथ छेड़छाड़ की तथा उसके निजी अंगों को छुआ है।
I was travelling in crowded bus when a man sitting next to me masturbated. I was left stunned but then I made a video of the incident & posted it on social media to make people aware of the incident.People don't even consider something like this a form of sexual harassment:Victim pic.twitter.com/9rKw1lpbZK
इस दौरान लड़की ने मदद की गुहार भी लगायी लेकिन किसी ने उसकी सहायता नहीं की। छात्रा ने उस व्यक्ति के द्वारा की गयी हरकत का वीडियो भी बनाया है।
महिला आयोग की मध्यस्थता के बाद वसंत विहार थाने में इस बाबत मामला दर्ज किया गया है। यह घटना सात फरवरी की है और शनिवार देर शाम मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।