दिल्ली: पंजाबी बाग स्थित पब में शराब बेचने के आरोप में 2 पकड़े गए
दिल्ली पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्यवाही में पब में शराब बेचते हुए दो लोग रंगे हाथ पकड़े गये हैं। घटना पंजाबी बाग इलाके की है;
By : एजेंसी
Update: 2020-04-14 09:33 GMT
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्यवाही में पब में शराब बेचते हुए दो लोग रंगे हाथ पकड़े गये हैं। घटना पंजाबी बाग इलाके की है। इस सिलसिले में पुलिस और आबकारी विभाग की टीमें कुछ अन्य लोगों की तलाश कर रही है। छापे के दौरान मौके से वो शराब भी काफी तादाद में बरामद हुई है, जिसका को रिकॉर्ड ही नहीं था। छापा पंजाबी बाग क्लब रोड स्थित एक बार-रेस्टोरेंट में मारा गया था। साथ ही छापा मारने वाली टीमों ने देखा कि छत पर भी लोगों को इकट्ठा बैठाकर शराब परोसी जा रही थी। जोकि लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग कानून का सीधा सीधा उल्लंघन है।
छापा मारने वाले दोनो विभाग अब रेस्टोरेंट के 6 मालिक की तलाश कर रही है।