दिल्ली: गणतंत्र दिवस की रिहर्सल के चलते ट्रैफिक जाम

68वें गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल के चलते दिल्ली में भारी ट्रैफिक जाम। प्रमुख मार्गो में बदलाव के कारण वाहन चालकों को कई घंटों तक जाम की परेशानी झेलनी पड़ी।;

Update: 2017-01-23 15:00 GMT

नई दिल्ली।  68वें गणतंत्र दिवस के आयोजन हेतु सोमवार को अंतिम अभ्यास किया गया, जिस दौरान भारी ट्रैफिक जाम लग गया। प्रमुख मार्गो में बदलाव के कारण वाहन चालकों को कई घंटों तक जाम की परेशानी झेलनी पड़ी।

गणतंत्र दिवस के अभ्यास के कारण ट्रैफिक पुलिस ने मुख्य मार्गो के रास्तों में बदलाव किया था। इस कारण कई वाहन चालकों ने रिंग रोड का इस्तेमाल किया और इस कारण यातायात की समस्या हुई। 

दिल्ली से उत्तर प्रदेश के नोएडा इलाके को जोड़ने वाली सड़क पर भी भारी जाम लगा। कुछ जगहों पर चालकों को दो घंटे से अधिक इंतजार करना पड़ा।  एक वाहन चालक ने आईएएनएस से कहा, "अक्षरधाम रोड पर बहुत जाम था। मुझे नोएडा पहुंचने के लिए मयूर विहार से लंबे रास्ते पर जाना पड़ा।"
 

Tags:    

Similar News