दिल्ली : 6 जुलाई से प्रगति मैदान में होगा डीजे एक्सपो
इंडियन डीजे एक्सपो 2017 छह से आठ जुलाई को नई दिल्ली के प्रगति मैदान में होने वाला है;
नई दिल्ली। इंडियन डीजे एक्सपो 2017 छह से आठ जुलाई को नई दिल्ली के प्रगति मैदान में होने वाला है। एक्सपो उन सभी पहलुओं पर रोशनी डाला जाएगा जो एक डीजे को अच्छे पर्फोर्मेस के लिए चाहिए होती है, साथ ही इस कारोबार से जुड़े अन्य क्षेत्रों पर भी रोशनी डाला जाएगा। इस प्रदर्शनी में भारत के अग्रणी प्रोऑडियो, पीए, लाइटिंग एवं एलईडी डिस्प्ले निर्माता और वितरक हिस्सा लेंगे। एक्सपो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया एवं मेक इन इंडिया अभियान को अपना समर्थन प्रदान कर रहा है। छोटे एवं मध्यम उद्यमों को समर्थन देना तथा भारत में उद्यमिता की भावना को प्रोत्साहित करना इस पहल का मुख्य उद्देश्य है।
इंडियन डीजे एक्सपो के कन्वेनर मैनुअल डायस ने कहा, "इस साल विशेष रूप से हम म्युजिक प्रोडक्शन टेक्नोलोजी पर ध्यान केंद्रित करेंगे, जो एक बार फिर से सुर्खियों में है। खास तौर पर ज्यादातर प्रो डीजे म्युजिक रिकॉर्डिग गियर में निवेश कर रहे हैं, जो उनके अपने ट्रैक को बनाने में मदद करता है। फिर चाहे रीमिक्स हो या पूरी तरह से नया ट्रैक। रुझान तेजी से बदल रहे हैं। डीजे आज साउंड और शैलियों को ज्यादा गंभीरता से लेते हैं।"
अयोजन में डीजे मिक्सर से लेकर कंट्रोलर और डीजे सॉफ्टवेयर एवं हार्डवेयर तक इंडियन डीजे एक्सपो क्लब साउंड, टूरिंग साउंड एवं पीए के लिए स्पीकर सिस्टम की व्यापक रेंज प्रस्तुत करेगा। लाइटिंग के विभिन्न ब्रांड्स लेजर सहित स्टेज एवं एंटरटेनमेंट लाइटिंग की व्यापक रेंज का प्रदर्शन करेंगे। कुछ प्रदर्शक अत्याधुनिक एलईडी वॉल्स एवं स्क्रींस को पेश करेंगे। लाईन अरे डेमो एरीना जो पिछले साल बेहद कामयाब रहा, इस साल भारतीय साउंड उद्योग में इसे आठ जाने-माने ब्रांड्स के साथ पेश किया जाएगा।
कार्यक्रम का आयोजन बीटरूट्स एक्सपो एंड पब्लिकेशंस के द्वारा किया जा रहा है। प्रदर्शनी भारत के एंटरटेनमेंट कारोबार के लिए एक एग्रीगेटर की भूमिका निभाएगी।