दिल्ली पुलिस हवलदार को ट्रक घसीटता ले गया, मौत

दिल्ली पुलिस के एक हवलदार की सड़क हादसे में मौत हो गयी। अंधाधुंध गति से ट्रक चला रहा चालक, पुलिस के हवलदार को कई मीटर दूर तक घसीटता हुआ ले गया;

Update: 2020-05-13 05:11 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के एक हवलदार की सड़क हादसे में मौत हो गयी। अंधाधुंध गति से ट्रक चला रहा चालक, पुलिस के हवलदार को कई मीटर दूर तक घसीटता हुआ ले गया। सड़क हादसे में जान गंवाने वाले हवलदार का नाम अजायब सिंह (45) है। अजायब सिंह बदरपुर थाने में तैनात थे।

पुलिस ने घटना के बाद मौके से फरार हुए ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया। घटना उत्तर पश्चिम दिल्ली के जहांगीपुर इलाके की है। इस बाबत आरोपी चालक के खिलाफ आदर्श नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गयी है।

हादसे के शिकार होने वाले हवलदार अजायब सिंह मूलत: पंजाब के रहने वाले थे। इलाज के लिए उन्हें ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। उसके बाद वहां से आरएमएल अस्पताल रेफर कर दिया गया। रास्ते में अजायब सिंह की मृ़त्यु हो गयी।

Full View

Tags:    

Similar News