पीएम मोदी को मारने की धमकी,असम की जेल से आया ई-मेल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी वाला पत्र पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक को ई-मेल पर मिला;

Update: 2018-10-13 17:09 GMT

नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी वाला पत्र पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक को ई-मेल पर मिला है।

पुलिस सूत्रों ने बताया है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि पुलिस आयुक्त को यह ई-मेल असम के किसी जेल से भेजा गया है। अगले साल  मोदी को जान से मारने वाले इस ई-मेल में एक खास तिथि भी लिखी गयी है। इस मामले की गहन जांच शुरू कर दी गयी है।

दिल्ली पुलिस आयुक्त को मिले इस ई-मेल के बाद सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

गौरतलब है कि इस साल जून में पुणे पुलिस ने दावा किया था कि संदिग्ध माओवादियों से एक पत्र मिला था जिसमें मोदी की पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की तरह हत्या करने की साजिश सामने आई थी। इस साल जनवरी में महाराष्ट्र के भीमा कोरेगांव जातीय हिंसा के मामले की जांच करते समय पुलिस ने इसका खुलासा किया था।

Tags:    

Similar News