दिल्ली पुलिस और मेरठ एसटीएफ ने शूटआउट के बाद अपराधी को पकड़ा

दक्षिण दिल्ली के लाडो सराय में गुरुवार शाम को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और मेरठ एसटीएफ ने गोलीबारी के बाद अपराधी अजमल को गिरफ्तार कर लिया

Update: 2020-10-16 01:16 GMT

नई दिल्ली। दक्षिण दिल्ली के लाडो सराय में गुरुवार शाम को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और मेरठ एसटीएफ ने गोलीबारी के बाद अपराधी अजमल को गिरफ्तार कर लिया। अपराधी उत्तरप्रदेश के मुजफ्फनगर का रहने वाला है। पुलिस ने कहा कि अजमल पर पहले से ही हत्या समेत कई अन्य नौ मामले थे और उसपर 25,000 रुपये का इनाम भी घोषित था।

पुलिस और आरोपी अलजमल के बीच चार-चार राउंड फायरिंग हुई।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "उसे लाडो सराय एमजी रोड ट्रेफिक लाइट के पास घेर लिया गया था और सरेंडर करने के लिए कहा गया, लेकिन उसने पुलिस पर गोली चला दी। वहीं बचाव में पुलिस ने भी गोली चलाई जो कि उसे दाहिने पैर में लगी। उसे गोली लगने के बाद सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया है।"

गिरफ्तारी से बचने के लिए बीते चार महीने से अजमल महरौली में एक किराये के मकान में रहता था।

Full View

Tags:    

Similar News