जीटीबी अस्पताल में दिल्ली के मरीजों को मिलेगा 80 फीसदी आरक्षण: केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि उनकी सरकार गुरु तेग बहादुर चिकित्सालय के दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान में राष्ट्रीय राजधानी के मरीजों का आरक्षण दोगुना करेगी
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि उनकी सरकार गुरु तेग बहादुर चिकित्सालय के दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान में राष्ट्रीय राजधानी के मरीजों का आरक्षण दोगुना करेगी।
Visited Del State Cancer Inst, state of the art Del govt hospi
1. 6.5 acres more space will be allotted
2. 80% facilities will be reserved for Del patients (only 40% available for Del patients today)
3. Proposals 4 addl equipment pending in Del govt 2 be cleared in 10 days
केजरीवाल ने ट्विटर पर घोषणा करते हुए कहा कि दिल्ली के मरीजों के लिए पहले के 40 फीसदी की तुलना में अब 80 फीसदी सुविधाएं आरक्षित होंगी।
केजरीवाल ने दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के साथ अस्पताल में दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान के एक नए प्राइवेट वार्ड का उद्घाटन करने के बाद यह घोषणा की।
उन्होंने कहा, "अस्पताल के लिए 6.4 एकड़ अतिरिक्त जमीन भी स्वीकृत की जाएगी।"
केजरीवाल ने दिल्ली सरकार के पास लंबित अतिरिक्त उपकरणों को उपलब्ध कराने के प्रस्तावों पर अगले 10 दिनों में फैसला लेने का आश्वासन दिया।