दिल्ली : अब नारायणा थाने के एसएचओ और बेटा कोरोना पॉजिटिव
दिल्ली पुलिस में जवानों के कोरोना पॉजिटिव मिलने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। अब तक एक एडिश्नल डीसीपी और एक महिला एसीपी सहित 150 से ज्यादा जवान कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं;
By : एजेंसी
Update: 2020-05-21 04:38 GMT
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस में जवानों के कोरोना पॉजिटिव मिलने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। अब तक एक एडिश्नल डीसीपी और एक महिला एसीपी सहित 150 से ज्यादा जवान कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। बुधवार को पश्चिमी जिले के नारायणा थाने के एसएचओ की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। जानकारी के मुताबिक, एसएचओ नारायणा का पुत्र कुछ समय पहले कोरोना पॉजिटिव मिला था। उसके बाद घर के सभी सदस्यों ने एहतियात बरतना शुरू कर दिया। कुछ दिन पहले एसएचओ ने अपना भी कोरोना टेस्ट कराया। बुधवार को उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ गई।
पश्चिमी रेंज की संयुक्त पुलिस आयुक्त शालिनी सिंह ने कहा, "फिलहाल स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देशों के मुताबिक, एसएचओ को एहतियातन क्वारंटाइन करा दिया गया है।"