दिल्ली नगर निगम चुनाव ने दिखाया आप और कांग्रेस को आईना : विपुल गोयल
काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती,एमसीडी चुनाव में झूठ व फरेब की राजनीति की हार ने यही साबित किया है;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-04-27 12:20 GMT
फरीदाबाद। काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती,एमसीडी चुनाव में झूठ व फरेब की राजनीति की हार ने यही साबित किया है। ये विचार उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने दिल्ली नगर निगम में भाजपा की ऐतिहासिक जीत के बाद व्यक्त किए।
विपुल गोयल ने कहा कि ये परिणाम अप्रत्याशित नहीं हैं और दिल्ली में वैश्य समाज की संस्थाओं के एकत्रीकरण के समय ही उन्हे इस बात का अहसास हो गया था कि बीजेपी को दिल्ली में प्रचंड जीत मिलने वाली है।
गौरतलब है कि विपुल गोयल ने दिल्ली नगर निगम चुनाव प्रचार के दौरान वैश्य समाज की 272 संस्थाओं को बीजेपी से जोड़ने का काम किया और कई जनसभाओं में उनके साथ दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी भी मौजूद रहे। विपुल गोयल मे अपने खास दोस्त मनोज तिवारी और बीजेपी कार्यकर्ताओं को भी इस जीत पर बधाई दी।