दिल्ली : ब्लू और पिंक लाइन पर मेट्रो सेवा शुरू

Delhi, Blue, Pink Line, Metro Service;

Update: 2020-09-10 00:05 GMT

नई दिल्ली। मऔर इस दौरान इन दोनों रूटों समेत येलो लाइन पर कुल 33,300 यात्रियों ने सफर किया। येलो लाइन सेवा सोमवार से जारी है।

डीएमआरसी ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि दिल्ली मेट्रो की ब्लूलाइन, द्वारका सेक्टर 21 से नोएडा इलेक्ट्रानिक सिटी/वैशाली और लाइन सात (पिंक लाइन) मजलिस पार्क से शिव विहार का संचालन सुबह सात बजे शुरू हुआ और दिन में 11 बजे तक येलो लाइन पर सबसे अधिक 21,900 यात्रियों ने सफर किया तथा ब्लू लाइन पर 9600 और पिंक लाइन पर 1800 यात्रियों ने मेट्रो सेवाओं का लाभ उठाया।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सोमवार से येलाे लाइन पर मेट्रो का संचालन शुरू हो गया था और इस समय तीनों लाइनों पर सुबह सात बजे से दिन में 11 बजे तक मेट्राे सेवाएं पहली शिफ्ट में तथा शाम को चार बजे से रात आठ बजे तक दूसरी शिफ्ट में चलाई जा रही हैं।

दिन में एक बजे से चार बजे तक मेट्रो सेवाएं को विराम दिया जाता है और इस दौरान सभी मेट्रो ट्रेनों को सैनेटाइज और स्टेशन परिसरों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

वैश्विक महामारी कोरोना के प्रकोप के कारण ऐहतियात के तौर पर मेट्रो सेवाएं 22 मार्च से बंद थी। डीएमआरसी ने कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर स्टेशन के भीतर साफ-सफाई के बेहतर इंतज़ाम किये गए हैं।

मेट्रो स्टेशनों के बाहर दिल्ली पुलिस के जवान तैनात किए गए थे और मेट्रो स्टेशन में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के अधिकारी और जवान पूरी तरह मुस्तैद दिखाई दिए।

Full View

Tags:    

Similar News