सितंबर से शुरु हो सकती है मेट्रो सेवा !
अगर आप मेट्रो में फिर से सफर करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है..स्वास्थ्य मुसीबत के बाद से बंद हुई मेट्रो का संचालन जल्द ही शुरू करने की तैयारी चल रही है.
अगर आप मेट्रो में फिर से सफर करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है..स्वास्थ्य मुसीबत के बाद से बंद हुई मेट्रो का संचालन जल्द ही शुरू करने की तैयारी चल रही है..जी हां मिली जानकारी के अनुसार डीएमआरसी प्रमुख ने राजीव चौक मेट्रो स्टेशन का दौरा किया है..तो अगर मेट्रो चलेगी तो किन-किन बातों का रखना होगा ध्यान, देश में स्वास्थ्य मुसीबत को देखते हुए पूर्णबंदी लगाई गई..इस पूर्णबंदी में सब कुछ बंद हो गया था..लेकिन सरकार ने धीरे-धीरे इसको खोलना शुरू किया..और लगभग-लगभग सभी चीजों से पाबंदिया हटाई जा रही हैं..अब लोगों को इंतजार है कि मेट्रो कब से चलेगी ..और कब हम फिर टाइम और पैसों की बचत करके ऑफिस पहुंच पाएंगे..क्योंकि मेट्रो के बंद होने की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है..लेकिन अब मेट्रो को लेकर एक अच्छी खबर सामने आ रही है..स्वास्थ्य मुसीबत के कारण 22 मार्च से बंद दिल्ली मेट्रो को जल्द ही फिर से शुरू किया जा सकता है.. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन कुछ नियमों के साथ सितंबर से कुछ मार्गों पर अपनी सेवाएं फिर से शुरू कर सकता है..डीएमआरसी प्रमुख मंगू सिंह ने गुरुवार को राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के परिचालन प्रणाली के संचालन और रखरखाव की जांच के लिए स्टेशन का निरीक्षण किया.. हालांकि, DMRC के अधिकारियों ने इसे 'नियमित निरीक्षण' करार दिया है..
DMRC ने एक ट्वीट में कहा,
"DMRC प्रमुख मंगू सिंह ने राजीव चौक मेट्रो स्टेशन का दौरा किया. यह विभिन्न परिचालन प्रणालियों और रखरखाव गतिविधियों के प्रभावी कामकाज की जांच के लिए नियमित निरीक्षण का हिस्सा था..
MD-DMRC Dr Mangu Singh inspected the Rajiv Chowk metro station today. The routine inspection was part of checking the effective functioning of various operational systems and maintenance activities. pic.twitter.com/OiqdnCo1XM
अगर मेट्रो का संचालन शुरू होगा तो कुछ गाइडलाइंस के साथ होगा..तो क्या हैं वो गाइडलाइंस..
- आवश्यक हो तो ही मेट्रो का उपयोग करें
- यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी
- यात्रियों को मेट्रो में यात्रा करते समय सामाजिक दूरी बनाना
- मेट्रो में खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी
- यात्रियों को पहले ही बीच में एक सीट छोड़ कर बैठना होगा
बहरहाल सभी को इस बात का इंतजार है कि मेट्रो का संचालन जल्द से जल्द शुरू हो जाए..ताकि उन्हें जो परेशानियां हो रही हैं.. उससे निजात मिल सके..लेकिन डीएमआरसी इस ओर भी ध्यान दे रहा है कि अगर संचालन शुरू होता है तो स्वास्थ्य मुसीबत का खतरा बढ़ सकता है इसलिए संचालन से पहले सावधानियां पर ज्यादा फोकस किया जाए..