दिल्ली के उपराज्यपाल ने दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने मंगलवार को देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी, जिसका जश्न 15 अगस्त को मनाया जाएगा;
By : एजेंसी
Update: 2018-08-15 01:01 GMT
नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने मंगलवार को देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी, जिसका जश्न 15 अगस्त को मनाया जाएगा। अपने संदेश में बैजल ने कहा, "स्वतंत्रता दिवस पर हम अपनी देश की आजादी का जश्न मनाते हैं। इस दिन हम उन लोगों को भी याद रखें, जिन्होंने हमारी आजादी के लिए अपना बलिदान दिया।"
बैजल ने कहा, "स्वतंत्रता दिवस पर हमें अधिक ईमानदारी, प्रतिबद्धता और सत्य के साथ देशसेवा के प्रति वचनबद्ध होने का अवसर मिलता है।"
इसके साथ ही बैजल ने लोगों को जाति, वर्ग, लिंग, धर्म या क्षेत्र के अलावा अच्छे नागरिक होने का उदाहरण स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया।