चोर पकड़ने सादी वर्दी में दिल्ली आई यूपी पुलिस,  लोगों ने लुटेरा समझ पीटा 

चोरी के मोबाइल की बरामदगी करने सोनिया विहार इलाके में गए उत्तरप्रदेश (यूपी) के दो पुलिस कर्मियों को क्षेत्रीय लोगों ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया;

Update: 2017-06-19 23:29 GMT

नई दिल्ली। चोरी के मोबाइल की बरामदगी करने सोनिया विहार इलाके में गए उत्तरप्रदेश (यूपी) के दो पुलिस कर्मियों को क्षेत्रीय लोगों ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया।

पुलिस कर्मियों की पिटाई करने के बाद लोगों ने पुलिस को फोन कर चोर पकडऩे की सूचना दी। हालांकि घटना के समय दोनों पुलिस कर्मी सादी वर्दी में थे।

घायल पुलिस कर्मियों की शिनाख्त एसआई मनीष और सिपाही किरन पाल के रूप में हुई है।

मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक  उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।

इधर, पुलिस अधिकारियों की मानें तो यूपी पुलिस की तरफ से शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल दो युवकों को हिरासत में ले लिया गया है। 

जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद के डीएलएफ चौकी इलाके में रविवार को आदित्य झा (45) ने व्यक्ति ने बाइक सवार युवकों द्वारा मोबाइल छीन लिया। जिसकी पीड़ित ने स्थानीय थाने में इस बाबत मुकदमा दर्ज कराया था। चूंकि मोबाइल का जीपीएस चालू था और इसलिए पुलिस को उसकी लोकेशन के बारे में जानकारी मिलती जा रही थी।

इसी दौरान सोमवार दोपहर करीब एक बजे मोबाइल की लोकेशन सोनिया विहार स्थित शिव विहार के पास जैन मंदिर के इलाके में मिल रही थी। जिसकी बरामदगी के लिए एसआई मनीष और कांस्टेबल किरन पाल निकल पड़े। 

दोनों पुलिसकर्मी जैन मंदिर के पास पहुंचे। इसके बाद जीपीएस के जरिए दोनों आरोपियों अरविंद एवं सतीश को पकड़ लिया और ले जाने लगे। इस पर दोनों आरोपियों ने चीखना शुरू कर दिया और पुलिसकर्मियों को लुटेरा बना दिया। उनका शोर सुनकर स्थानीय लोग मनीष एवं किरन पाल पर टूट पड़े और पीटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। 

सूत्रों की मानें तो गाजियाबाद पुलिस ने इस छापे की सूचना स्थानीय पुलिस को नहीं दी थी। इसकी वजह से स्थानीय पुलिस को इस छापे के बारे में कोई भी जानकारी नहीं थी। इसलिए जब इन्होंने सादी वर्दी में छापा मारा तो स्थानीय लोग झपटमार समझकर इन्हीं पर टूट पड़े। अब पुलिस अन्य हमलावरों की तलाश के लिए छापेमारी कर रही है।

Tags:    

Similar News