हाईकोर्ट की दिल्ली सरकार को फटकार, कहा- 'आपसे नहीं संभल रहा तो बताइए, केंद्र को दें जिम्मेदारी'
दिल्ली में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है;
नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है। राजधानी में लॉकडाउन के बाद भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसी बीच आज दिल्ली हाईकोर्ट ने कोरोना के गंभीर हालात पर सुनवाई की और दिल्ली सरकार को फटकार लगाते हुए अपनी नाराजगी दर्ज कराई। दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार को साफ बोला है कि आप साफ साफ बताइए कि आपसे हो पा रहा है या नहीं।
जी हां आज सुनवाई करते दुए दिल्ली हाईकोर्ट ने सरकार को फटकार लगाई और कहा आप बताईए आपसे नहीं संभल रहा, तो हम केंद्र को जिम्मेदारी देंगे। कोर्ट ने दिल्ली में ऑक्सीजन और दवाईयों की हो रही कालाबाजारी पर नाराजगी जताई। ऑक्सीजन की कालाबाजारी को लेकर हाईकोर्ट ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि लोगों को मजबूर होकर वो ऑक्सीजन सिलिंडर ब्लैक में लाखों रुपये देकर खरीदना पड़ रहा है, जिसकी कीमत कुछ सौ रुपये हैं।
दिल्ली हाई कोर्ट ने कालाबाजारी करने वालों को हिरासत में लेने को कहा है। कोर्ट ने दिल्ली सरकार से कहा कि आपके पास कार्रवाई करने की शक्तियां हैं तो किजिए।
इसके साथ ही दिल्ली हाईकोर्ट ने उन ऑक्सीजन सिलिंडर आपूर्तिकर्ताओं को अवमानना नोटिस जारी किया जो आज सुनवाई के दौरान उपस्थित नहीं थे। कोर्ट का कहना है कि हमें आश्चर्य है कि दिल्ली सरकार द्वारा पारित आदेश को आपूर्तिकर्ताओं ने ध्यान में नहीं रखा। आपको बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट ने 5 रिफिलर्स के खिलाफ अवमानना नोटिस जारी किया।