दिल्ली : अतिथि शिक्षक की गोली मारकर हत्या

उत्तरी दिल्ली में सोमवार को एक अतिथि शिक्षक की चार से पांच अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी;

Update: 2017-11-20 21:02 GMT

नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली में सोमवार को एक अतिथि शिक्षक की चार से पांच अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने कहा ताजपुर कलां के निवासी दीपक (31) को स्वरूप नगर में एमसीडी प्राइमरी स्कूल के पास खून से लथपथ पाया गया। 

पुलिस ने कहा कि प्रथमदृष्टया यह निजी दुश्मनी का मामला लगता है। पुलिस ने कहा कि सभी संभव कोणों से मामले की जांच की जा रही है।

कार में सवार हथियार से लैस हमलावरों ने दीपक को शाम करीब 4.30 बजे स्कूल के पास बुलाया और उससे बहस के बाद गोली मार दी। दीपक को छह गोलियां मारी गईं।

दीपक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और हमलावर फरार हो गए।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "हम आरोपियों की पहचान के लिए आसपास के इलाकों की सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं।"

Full View

Tags:    

Similar News