छोटे व्यापारियों को जीएसटी के लिए ट्रेनिंग देगी दिल्ली सरकार

जीएसटी को लेकर एक ओर जहां राजधानी के कपड़े बाजार में आज भी बंदी का असर दिखा तो वहीं गांधी नगर, अशोक नगर, चांदनी चौक आदि में आज भी व्यापारियों के विरोध प्रदर्शन जारी रहे;

Update: 2017-06-28 02:57 GMT

नई दिल्ली। जीएसटी को लेकर एक ओर जहां राजधानी के कपड़े बाजार में आज भी बंदी का असर दिखा तो वहीं गांधी नगर, अशोक नगर, चांदनी चौक आदि में आज भी व्यापारियों के विरोध प्रदर्शन जारी रहे। दूसरी ओर दिल्ली के छोटे व्यापारी, जिन्हें कम जानकारी होने की वजह से आवेदन फार्म भरने से लेकर चार्टेड अकॉउंटेड से बात करने तक में मुश्किल हो रही है उन्हें आम आदमी पार्टी सरकार ऐसे प्रशिक्षण दिलवाने की तैयारी कर रही है।

दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में छोटा व्यवसाय करने वाले लोगों को रिटर्न फाइल करने के तौर तरीके सिखाने के लिए यह कैंप आयोजित किए जाएंगे।

जीएसटी लागू होने के बाद जुलाई के पहले हफ्ते में ऐसे ही छोटे व्यापारियों को प्रशिक्षण दियाजाएगा और इसकी शुरुआत ईस्ट दिल्ली से होगी।

वित्त मंत्री व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अधिकारियों के साथ व्यापारियों को प्रशिक्षण देंगे और इसमें गांधी नगर, लक्ष्मी नगर, पटपड़गंज के ज्यादातर व्यापारी हिस्सा लेंगे।

जुलाई में ही दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में इसी तरह की प्रशिक्षण कैंप का आयोजन किया जाएगा।

दिल्ली सरकार को हाल में कई व्यापारियों ने शिकायत करते हुए कहा था कि आम दुकानदार को जीएसटी समझने में मुश्किल हो रही है इसके बाद ही यह योजना बनाई जा रही है।

 

Tags:    

Similar News