दिल्ली सरकार सीबीएसई के 3.14 लाख छात्रों की फीस भरेगी

 दिल्ली मंत्रिमंडल ने बुधवार को सरकारी स्कूलों के कक्षा दसवीं व बारहवीं के करीब 3.14 लाख छात्रों की सीबीएसई परीक्षा फीस भरने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है;

Update: 2019-09-18 22:01 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली मंत्रिमंडल ने बुधवार को सरकारी स्कूलों के कक्षा दसवीं व बारहवीं के करीब 3.14 लाख छात्रों की सीबीएसई परीक्षा फीस भरने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इससे सरकार पर 57.20 करोड़ रुपये का भार आएगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता वाले मंत्रिमंडल ने शिक्षा विभाग के प्रस्ताव पर स्वीकृति दे दी, जिसमें सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालय और शिक्षा निदेशालय (डीओई) के पत्राचार विद्यालयों के विद्यार्थी भी शामिल हैं।

सरकार ने कहा, "इस निर्णय का उद्देश्य छात्रों को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(सीबीएसई) की फीस में पूरी सब्सिडी देना है।"

बयान के अनुसार, "इसके अंतर्गत विज्ञान संकाय और कक्षा 12 के वोकेशनल विषयों के प्रैक्टिकल परीक्षा की फीस भी शामिल है।"

Full View

Tags:    

Similar News