दिल्ली सरकार ने सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद की, अगले आदेश तक अवकाश देने पर लगी रोक
भारत-पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सभी सरकारी अधिकारियों की छुट्टियां रद कर दी है;
By : एजेंसी
Update: 2025-05-08 23:39 GMT
नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सभी सरकारी अधिकारियों की छुट्टियां रद कर दी है।
दिल्ली सरकार के विशेष सचिव (सेवा) की ओर से गुरुवार को एक पत्र में कहा गया है कि हालिया स्थिति को देखते हुए किसी भी अधिकारी को छुट्टियां नहीं जायेंगी।
पत्र में कहा गया है कि मौजूदा स्थिति और आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली की तैयारियों को देखते हुए सक्षम प्राधिकारी ने निर्देश दिया है कि अगले आदेश तक दिल्ली सरकार के किसी भी अधिकारी/ कर्मचारी को कोई छुट्टी नहीं दी जाएगी।