दिल्ली: फर्जी शिक्षा बोर्ड का भंडाफोड़, छह गिरफ्तार

 दिल्ली पुलिस ने राजधानी दिल्ली में बोर्ड आॅफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन के नाम के फर्जी शिक्षा का भंडाफोड़ कर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है;

Update: 2017-12-08 10:40 GMT

नयी दिल्ली।  दिल्ली पुलिस ने राजधानी दिल्ली में बोर्ड आॅफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन के नाम के फर्जी शिक्षा का भंडाफोड़ कर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। 

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शाहदरा जिले की पुलिस ने शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष शिव प्रसाद पांडेय समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है। 

उन्होंने कहा कि पुलिस को इस मामले में शिकायत मिली थी जिसके आधार पर जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया था।

आरोपियों के पास से 17 विभिन्न शिक्षा बोर्ड अथवा विश्वविद्यालयों के 1500 फर्जी मार्कसीट, रबर स्टांप, प्रिंटर, कंप्यूटर के अलावा अन्य सामान जब्त किया गया है। 

 

Tags:    

Similar News