दिल्ली : एक घर में लटके मिले दो भाइयों के शव

पश्चिमी दिल्ली के हरि नगर इलाके के एक घर में दो भाइयों के शव लटके मिलने की खबर से कोहराम मच गया। दोनो भाइयों की मौत कब और कैसे हुई यह फिलहाल पता नहीं चला है;

Update: 2019-09-06 01:07 GMT

नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली के हरि नगर इलाके के एक घर में दो भाइयों के शव लटके मिलने की खबर से कोहराम मच गया। दोनो भाइयों की मौत कब और कैसे हुई यह फिलहाल पता नहीं चला है। पुलिस को घटना की जानकारी गुरुवार को दोपहर के वक्त मिली। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इस सिलसिले में हरिनगर थाने की पुलिस जांच कर रही है। शव मिलने की बात तब खुली जब मकान से बदबू आने लगी। सूचना पाकर हरिनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मकान का दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो एक ही कमरे में लोहे की ग्रिल से दोनो भाईयों के शव लटके हुए थे।

पुलिस के मुताबिक, दोनों की मौत कई दिन पहले हो चुकी होगी। हालांकि मौत का सही वक्त पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पायेगा। जिस घर में यह सनसनीखेज घटना घटी वो किसी बाबूलाल का बताया जाता है। दोनो भाई इस मकान में किराये पर रहते थे। मृतकों का नाम आशीष कुमार देव (58) और उसका भाई छोटे पता चला है।

घटनास्थल से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। हालांकि पुलिस का कहना है कि घटनास्थल के हालात आत्महत्या की ओर ही इशारा कर रहे हैं। सही स्थिति पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आ पाएगी।

Full View

Tags:    

Similar News