दिल्ली : मोमबत्ती जलाकर पढ़ रही बहनें झुलसीं, 2 की हालत नाजुक

दक्षिण दिल्ली के बदरपुर क्षेत्र में मोमबत्ती से घर में आग लगने से चार बहनें झुलस गईं। चारों मोमबत्ती जलाकर पढ़ रहीं थी

Update: 2017-12-11 23:03 GMT

नई दिल्ली। दक्षिण दिल्ली के बदरपुर क्षेत्र में मोमबत्ती से घर में आग लगने से चार बहनें झुलस गईं। चारों मोमबत्ती जलाकर पढ़ रहीं थी। घटना के बाद लड़कियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई व दो का इलाज सघन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में चल रहा है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया, "घटना दिल्ली के बदरपुर क्षेत्र में रविवार रात नौ बजकर 15 मिनट पर हुई।"

पुलिस उपायुक्त चिन्मय बिस्वाल ने बताया, "आठ से 13 वर्ष के बीच की बहनें आशु, लकी, राखी व दीपाली बिजली जाने के बाद मोमबत्ती कूलर के ऊपर रखकर पढ़ रहीं थीं। प्लास्टिक बॉडी वाले कूलर में आग लग गई जोकि तुरंत पूरे कमरे में फैल गई।

बिस्वाल ने बताया, "पीड़ितों को एक पड़ोसी ने बचाया और पुलिस को सूचना दी। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां आशु व लकी को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई वहीं राखी व दीपाली का इलाज आईसीयू में चल रहा है। दोनों 30 प्रतिशत तक जल गईं हैं।"

उन्होंने बताया कि घटना के समय बच्चे के अभिभावक घर पर नहीं थे। इनकी मां घरों में काम करतीं हैं और पिता चालक हैं।
 

Full View

Tags:    

Similar News