दिल्ली: उद्घाटन से पहले दीवार से टकराई  मेट्रो

दिल्ली मेट्रो की मजेन्टा लाइन का उद्घाटन 25 दिसंबर को होने वाला है लेकिन उससे पहले ही ट्रायल के दौरान  मेट्रो हादसे का शिकार हो गई;

Update: 2017-12-19 18:41 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो की मजेन्टा लाइन का उद्घाटन 25 दिसंबर को होने वाला है लेकिन उससे पहले ही ट्रायल के दौरान  मेट्रो हादसे का शिकार हो गई

कालिंदी कुंज डीपो पर मेट्रो का ट्रायल चल रहा था उसी दौरान चालकरहित मेट्रो दीवार से जा टकराई जिसके बाद मेट्रो ट्रायल को रोक दिय़ा गया।

Delhi: Empty metro train on trial run, breaks through boundary at Kalindi Kunj depot. Matter being probed. pic.twitter.com/kiqWn7TCVH

— ANI (@ANI) December 19, 2017


 

इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, शुरुआती जानकारी के मुताबिक किसी तकनीकि खराबी के चलते ब्रेक नहीं लगा जिसकी वजह से हादसा हुआ।

नोएडा के बॉटेनिकल गार्डन से दक्षिण दिल्ली के कालका जी के बीच शुरू होने वाली मजेन्टा लाइन ऐसे समय हादसे का शिकार हुई है जब एक दिन पहले इसके उद्घाटन का ऐलान हुआ है।

 25 दिसंबर को पीएम मोदी को इस ड्राइवरलेस नई मेट्रो का उद्घाटन करना है। आपको बता दें कि मजेन्टा लाइन का पहला हिस्सा, नोएडा के बोटैनिकल गार्डन से दिल्ली के कालकाजी इलाके को जोड़ेगा, इसकी बदौलत नोएडा और दक्षिणी दिल्ली के बीच सफर करने वालों को लगभग 30 मिनट की बचत होगी। 

दिल्ली मेट्रो की मजेन्टा लाइन पूरी होने पर नोएडा के बॉटेनिकल गार्डन  को जनकपुरी वेस्ट स्टेशन तक जोड़ देगी। मेट्रो की इस लाइन से नोएडा से फरीदाबाद जाने वाले यात्रियों को सबसे ज्यादा फायदा होगा। यात्रियों को मंडी हाउस से चेंज करने की बजाय अब सीधी मेट्रो मिल जाएगी । 

Tags:    

Similar News