दिल्ली : 'एप्प्रेंटिस' और 'ए येलो बर्ड' फिल्में सिंगापुर फिल्मोत्सव में दिखाई जाएंगी

 यहां शुक्रवार से शुरू हो रहे सिंगापुर फिल्मोत्सव में 'एप्प्रेंटिस' और 'ए येलो बर्ड' फिल्में दिखाई जाएंगी;

Update: 2017-09-01 17:27 GMT

नई दिल्ली।  यहां शुक्रवार से शुरू हो रहे सिंगापुर फिल्मोत्सव में 'एप्प्रेंटिस' और 'ए येलो बर्ड' फिल्में दिखाई जाएंगी। ये दोनों फिल्में कान्स फिल्मोत्सव में दिखाई जा चुकी हैं। फिल्मोत्सव के जश्न में शामिल होने के लिए सिंगापुर उच्च आयोग ने गुरुवार की रात पूर्वावलोकन कार्यक्रम की मेजबानी की।

यह कार्यक्रम सिंगापुर फिल्मोत्सव में दिखाई जाने वाली फिल्मों के ट्रेलर की स्क्रीनिंग के साथ शुरू हुआ। इस दौरान जी जियान तान ने लोक संगीत भी पेश किया। सिंगापुर फिल्मोत्सव रविवार तक जारी रहेगा। इसमें सिंगापुर लोक संगीत का जश्न मनाने वाली फिल्मों सहित अन्य फिल्मों की स्क्रीनिंग भी होगी।
 

Tags:    

Similar News