दिल्ली की हवा फिर हो सकती है बदतर : मंत्री

पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन ने मंगलवार को कहा कि शहर की हवा की गुणवत्ता बदतर हो सकती है और प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों व कारखानों को बंद करने व जब्त करने के उपाय जारी रखने के निर्देश दिए;

Update: 2017-11-21 21:55 GMT

नई दिल्ली। पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन ने मंगलवार को कहा कि शहर की हवा की गुणवत्ता बदतर हो सकती है और प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों व कारखानों को बंद करने व जब्त करने के उपाय जारी रखने के निर्देश दिए। पर्यावरण विभाग के सचिव केशव चंद्र को लिखे एक पत्र में हुसैन ने कहा कि हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है, लेकिन यह अस्थायी है और रपटों के मुताबिक, यह आने वाले दिनों में बदतर हो सकती है।

मंत्री ने केशव चंद्र को सर्दियों के मौसम में सड़कों की वैक्यूम सफाई व मशीनीकृत सफाई सहित कई अन्य उपायों को जारी रखने का निर्देश दिया।

दूसरे कदमों के तहत धूल को रोकने के लिए पानी का छिड़काव, प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर रोक व प्रदूषण वाले कारखानों को बंद करना शामिल है।

इस कदम के तहत, रैन बसेरों में अलाव की जगह गर्मी के लिए दूसरे इंतजाम किए जाने की बात कही गई है।

इसके अलावा पटाखों के इस्तेमाल को रोकने व इसके उल्लंघन पर परिसर के मालिक को जिम्मेदार ठहराए जाने की बात शामिल है।

Full View

Tags:    

Similar News