दिल्ली : अब एसीपी और एसएचओ निकले कोरोना पॉजिटिव

लाख जतन के बाद भी दिल्ली पुलिस कोरोना की चपेट में दिनों दिन आती जा रही है;

Update: 2020-05-17 01:55 GMT

नई दिल्ली। लाख जतन के बाद भी दिल्ली पुलिस कोरोना की चपेट में दिनों दिन आती जा रही है। शनिवार को एक महिला सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) और एक थाने के एसएचओ की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गयी। दिल्ली पुलिस में अब तक कोरोना से एक जवान की जान जा चुकी है। जबकि एक युवा आईपीएस सहित 140 से ज्यादा जवान कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं।

शनिवार को कोरोना पॉजिटिव पाई गयी महिला एसीपी क्राइम अगेंस्ट वूमेन सेल में (दक्षिण पूर्वी जिला) में तैनात है। इसी तरह एसएचओ इंस्पेक्टर भी इसी जिले में पोस्टिड हैं। डीसीपी के मुताबिक जिन एसएचओ इंस्पेक्टर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली वे, जिले के जामिया नगर थाने में तैनात हैं। इनके साथ 9 अन्य लोगों को भी होम क्वारंटाइन किया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News