दिल्ली : नियमों का उल्लंघन करते 2,488 लोग पकड़े गए

राष्ट्रीय राजधानी में बीते 24 घंटों के दौरान अलग-अलग स्थानों पर 2,488 लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में पकड़े गए

Update: 2020-05-06 02:40 GMT

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में बीते 24 घंटों के दौरान अलग-अलग स्थानों पर 2,488 लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में पकड़े गए। इन सभी को दिल्ली पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई के बाद छोड़ दिया गया। दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को 181 ऐसे वाहनों को भी जब्त कर लिया, जो बेवजह ही दिल्ली की सड़कों पर निकाले गए थे। जबकि लॉकडाउन में बिना मूवमेंट पास के कोई भी निजी वाहन सड़क पर लाने की अनुमति नहीं है। इन वाहनों को दिल्ली पुलिस एक्ट की धारा 66 के तहत सीज किया गया है।

राजधानी में बीते 24 घंटों में 709 मूवमेंट पास जारी किए गण्, जबकि 37 ऐसे लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई, जो बिना मास्क के घूमते मिले।

Full View

Tags:    

Similar News