देहरादून : स्कूली बच्चों को दिखाई बाल फिल्म

देहरादून में केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा बच्चों को मनोरंजन के साथ ही भविष्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सिनेमा घरों में 2500 स्कूली बच्चों को अलग-अलग बाल फिल्में दिखाई;

Update: 2017-07-18 19:11 GMT

देहरादून। उत्तराखंड के देहरादून जिले में केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की स्वायत संस्था ‘‘बाल चित्र समिति’’ द्वारा बच्चों को मनोरंजन के साथ ही भविष्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जनपद के विभिन्न सिनेमा घरों में 2500 स्कूली बच्चों को अलग-अलग बाल फिल्में दिखाई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में 17 जुलाई से 22 जुलाई तक बाल फिल्म कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसमें जनपद के सिनेमाघरों में प्रतिदिन सुबह के शो में बाल फिल्म दिखाई जा रही है।

बाल फिल्म कार्यक्रम के दूसरे दिन जनपद के सिनेमा हाॅल सिलवर सिटी,पी.वी.आर सिनेमा, बिग सिनेमा, मूवी लांउग सिनेमा, मुक्ता

सिनेमा, गिल्ट्ज सिनेमा तथा रामा पैलेस ऋषिकेश में लगभग 2500 स्कूली बच्चों को अलग-अलग बाल फिल्में दिखाई गई।

Tags:    

Similar News