डिग्री गर्ल्स कॉलेज को ओपन जिम की सौगात
डिग्री गर्ल्स कालेज शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में निगम ने ओपन जिम की शानदार सौगात दी;
रायपुर। डिग्री गर्ल्स कालेज शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में निगम ने ओपन जिम की शानदार सौगात दी । इससे कालेज की छात्राएं लाभान्वित होंगी।
महापौर प्रमोद दुबे ने ओपन जिम का शुभारंभ किया। जिसमे राजस्व विभाग अध्यक्ष एजाज ढेबर, स्वामी विवेकानंद वार्ड पार्षद श्रीमती राजकुमारी शंकर व्यास सहित कालेज के प्राचार्य, शिक्षक, शिक्षिकाओं, छात्राएं उपस्थित थी।
शुभारंभ करने के बाद महापौर ने छात्राओ से जीवन में स्वस्थ वातावरण एवं अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त करने के लिए निगम द्वारा कालेज परिसर में ओपन जिम में लगाये गये विभिन्न उपकरणों का सदुपयोग करने हेतु संकल्प लेने का आव्हान किया। महापौर ने कहा कि जीवन में स्वास्थ्य सबसे बडी पूंजी है एवं यह जीवन में सुख का आधार है।
इस अवसर पर कालेज प्रबंधन ने नगर निगम रायपुर एवं महापौर दुबे , वार्ड पार्षद श्रीमती व्यास को डिग्री गर्ल्स कालेज परिसर में छात्राओ की सुविधा हेतु ओपन जिम स्थापित करने हेतु धन्यवाद दिया।