मास्को में मुलाकात करेंगे इजरायल और रूस के रक्षा मंत्री

 इजरायल के रक्षा मंत्री एविग्दोर लिबरमैन मास्को में रूस के रक्षा मंत्री सर्गई शोईगू से मुलाकात करेंगे;

Update: 2018-05-29 11:40 GMT

जेरूसलम।  इजरायल के रक्षा मंत्री एविग्दोर लिबरमैन मास्को में रूस के रक्षा मंत्री सर्गई शोईगू से मुलाकात करेंगे। 

इजरायल के रक्षा मंत्रालय ने कल एक बयान जारी कर यह जानकारी दी।

बयान में कहा गया कि  शोईगू ने इजरायली समकक्ष को आमंत्रित किया है लेकिन यह मुलाकात किस मुद्दे पर होगी और कैसी होगी इससे जुड़ी अन्य कोई भी जानकारी नहीं दी गयी। यह बैठक 31 मई को होगी।

इजरायल ने सीरिया में ईरान की सेना की किसी भी रूप में उपस्थिति को खत्म करने का आह्वान किया था जिसके बाद रूस के रक्षा मंत्री ने अपने इजरायली समकक्ष को मुलाकात के लिए आमंत्रित किया है।
 

Tags:    

Similar News