किरदार से गहराई से जुड़ जाता हूं : ताहिर
मर्दानी' अभिनेता ताहिर राज भसीन 'छिछोर' की शूटिंग शुरू होने से पहले आईआईटी-बॉम्बे जाकर वहां के छात्रों संग रहे। उनका कहना है कि वह जो भी किरदार लेते हैं उसे आत्मसात कर लेते हैं।;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-17 14:19 GMT
मुंबई ।'मर्दानी' अभिनेता ताहिर राज भसीन 'छिछोर' की शूटिंग शुरू होने से पहले आईआईटी-बॉम्बे जाकर वहां के छात्रों संग रहे। उनका कहना है कि वह जो भी किरदार लेते हैं उसे आत्मसात कर लेते हैं। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-बॉम्बे (आईआईटी-बी) के भूतपूर्व छात्र नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में ताहिर एक स्पोट्स चैंपियन के किरदार में नजर आएंगे।
'छिछोर' नितेश की जिंदगी और इंजीनियरिंग कॉलेज में उनके बिताए गए दिनों पर आधारित है।
ताहिर ने कहा, "शूटिंग शुरू होने से पहले मैं आईआईटी-बॉम्बे जाकर वहां के हॉस्टल में एक सप्ताह बिताया। मैं जो भी किरदार करता हूं उससे गहराई से जुड़ जाता हूं और मेरी रचनात्मक प्रक्रिया मुझे उस किरदार को समझने में मेरी मदद करती है जो मेरे हाथ में है।"