मध्यप्रदेश में कांग्रेस के महापौर पद के 15 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान
मध्यप्रदेश में आगामी समय में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस में मंथन का दौर जारी है;
भोपाल। मध्यप्रदेश में आगामी समय में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस में मंथन का दौर जारी है, इसी क्रम में गुरुवार को प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की मौजूदगी में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई। इस बैठक के बाद नगर निगम के 15 महापौर पद के उम्मीदवार के नामों का ऐलान कर दिया गया।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक गुरुवार को प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के निवास पर हुई। इस बैठक में विभिन्न स्थानों से आई रिपोटरें के बाद महापौर के उम्मीदवारों के नाम पर मंथन किया गया। इस बैठक में कमल नाथ ने संगठन की मजबूती की बात की।
बैठक खत्म होने के कुछ देर बाद ही रतलाम को छोड़कर सभी नगर निगमों के लिए के लिए महापौर पद के उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया गया। कांग्रेस ने भोपाल से विभा पटेल, इंदौर से संजय शुक्ला, जबलपुर से जगत बहादुर सिंह, ग्वालियर से शोभा सिकरवार, उज्जैन से महेश परमार, सागर से निधि जैन, रीवा से अजय मिश्रा, मुरैना शारदा सोलंकी, सतना से विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा , कटनी से श्रेया खंडेलवाल, बुरहानपुर से शहनाज अंसारी,छिंदवाड़ा से विक्रम उईके, देवास से कविता रमेश व्यास, खंडवा से आशा मिश्रा और सिंगरौली से अरविंद सिंह चंदेल को उम्मीदवार बनाया है।
पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बैठक से निकलते ही संवाददाताओं से चर्चा करते हुए यह बात स्वीकारी थी कि 16 नगर निगम में से 11 नगर निगम के महापौर पद के उम्मीदवारों के नामों पर सहमति बन गई है और शेष पांच महापौर उम्मीदवारों के नाम का जल्दी ही फैसला हो जाएगा।
वही प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा है कि उनके लिए संगठन महत्वपूर्ण है और इसी को ध्यान में रखकर नगर नगरीय निकाय के चुनाव लड़े जाएंगे।