राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग विधेयक को समिति के सुपुर्द करने का फैसला किया: अनंत

 लोकसभा ने मेडिकल शिक्षा प्रणाली को दुरुस्त करने के उद्देश्य से लाये गये राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग विधेयक 2017 को आज संसद की स्थायी समिति के विचारार्थ भेज दिया। 

Update: 2018-01-02 17:26 GMT

नयी दिल्ली। लोकसभा ने मेडिकल शिक्षा प्रणाली को दुरुस्त करने के उद्देश्य से लाये गये राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग विधेयक 2017 को आज संसद की स्थायी समिति के विचारार्थ भेज दिया। 

संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को अवगत कराया कि विपक्ष की भारी मांग को देखते हुए सरकार ने इस विधेयक को स्थायी समिति के सुपुर्द करने का फैसला किया है। उन्होंने समिति से अपनी रिपोर्ट बजट सत्र से पहले सौंपने का अनुरोध किया। 

अध्यक्ष ने कहा कि विपक्ष की मांग और सरकार की सहमति के बाद इस विधेयक को स्थायी समिति को भेजा जाता है। यह विधेयक दोबारा स्थायी समिति को भेजा जा रहा है, इसलिए समिति से उम्मीद है कि वह यथाशीघ्र इस पर अपनी रिपोर्ट सौंप देगी, ताकि विधेयक को बजट सत्र में पेश किया जा सके। 

गौरतलब है कि विधेयक के विरोध में चिकित्सकों की हड़ताल का मुद्दा आज संसद के दोनों सदनों में शून्यकाल के दौरान उठा था। सदस्यों ने सरकार से इस सम्बन्ध में हस्तक्षेप करने और विधेयक को निरस्त करने की मांग की थी।
 

Tags:    

Similar News