आज आएगा संत रामपाल मामले पर फैसला, हिसार में धारा 144 लागू

आज हिसार के सतलोक आश्रम के प्रमुख संत रामपाल मामले पर फैसला आना है;

Update: 2018-10-11 11:56 GMT

नई दिल्ली।   आज हिसार के सतलोक आश्रम के प्रमुख संत रामपाल मामले पर फैसला आना है। जेल में बंद रामपाल पर फैसले को लेकर हिसार और उसके आसपास के इलाकों की सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी कर दी गई है। हिसार में धारा 144 लागू कर दी गई है।

सुनवाई के दौरान कोर्ट से तीन किलोमीटर का सुरक्षा घेरा बनाया गया है। इस सुरक्षा घेरे में किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर पूर्ण रूप से पाबंदी होगी। 

रामपाल पर फैसला आने तक हिसार में इंटरनेट सेवा भी रोक दी गई है।  सुरक्षा के मद्देनजर मध्यप्रदेश, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के विभिन्न हिस्सों से हिसार आने वाली ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है। 

आपको बता दें कि रामपाल का मामला 14 नवंबर 2014 का है। 2014 में सतलोक आश्रम में पुलिस और रामपाल समर्थकों में टकराव हुआ था। इस दौरान पांच महिलाओं और एक बच्चे की मौत हो गई थी। इसके बाद आश्रम संचालक रामपाल पर हत्या के दो केस दर्ज किए गए।

Full View

Tags:    

Similar News