दार्जिलिंग में भूस्खलन से एक दंपति की मौत
पश्चिम बंगाल में दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र के जोरबंगलो के पुबंग फाटक में भारी बारिश के बाद हुए भू-स्खलन से रविवार रात एक दंपति की मौत हो गयी;
दार्जिलिंग। पश्चिम बंगाल में दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र के जोरबंगलो के पुबंग फाटक में भारी बारिश के बाद हुए भू-स्खलन से रविवार रात एक दंपति की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।सूत्रों ने बताया कि यह घटना तड़के ढाई बजे के आस पास हुई और भारी बारिश के बाद ऊपर पहाड़ से मिट्टी का ढेर उनके मकान पर गिर गया। इस हादसे में कुमार लोपचान (60) और उनकी पत्नी बाल कुमार लोपचान (55) की सोते हुए मौत हो गयी।
इस क्षेत्र में पिछले कईं दिनों से भारी बारिश हो रही है जिससे भू-स्खलन के कारण सड़कों पर काफी मलबा जमा होने की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दमकल विभाग की मदद से दोनों के शव बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाये जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया।