मास्को में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1290
मास्को में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से पिछले 24 घंटों में 58 नयी मौतें सामने आयी हैं जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 1290 हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2020-05-14 08:45 GMT
मास्को । मास्को में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से पिछले 24 घंटों में 58 नयी मौतें सामने आयी हैं जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 1290 हो गयी है।
मास्को के कोरोना वायरस केंद्र ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
केंद्र ने कहा, “मास्को में कुल 58 मरीजों में न्यूमोनिया के लक्षण पाये गये थे और कोरोना जांच में पॉजिटीव पाये गये इन मरीजों की मास्को में मौत हो गयी।”
इस बीमारी से रूस में कुल 242,000 लोग संक्रमित हो चुके हैं। रूस में कोरोना वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 2200 हो गयी है जबकि 48,000 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।