मिट्टी की दीवार गिरने से मलबे में दबकर सास-बहू की मृत्यु
उत्तर प्रदेश में गाजीपुर के जंगीपुर क्षेत्र में आज सुबह मिट्टी की दीवार गिरने से उसके मलबे में दबकर सास व बहू की मौके पर ही मृत्यु हो गयी
By : एजेंसी
Update: 2017-09-02 14:40 GMT
गाजीपुर। उत्तर प्रदेश में गाजीपुर के जंगीपुर क्षेत्र में आज सुबह मिट्टी की दीवार गिरने से उसके मलबे में दबकर सास व बहू की मौके पर ही मृत्यु हो गयी।
पुलिस के अनुसार देवकठिया गांव निवासिनी बुधिया देवी (65) अौर उसकी बहू कमली देवी (40) सुबह उठकर घर पर बैठे थे। इस बीच अचानक घर की मिट्टी की दीवार भरभराकर उनके ऊपर गिर गयी।
इस हादसे में दोनों की मलबे में दबकर मौके पर ही मृत्यु हो गयी। ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी।