राज वेस्ट पावर प्लांट में मजदूर की हादसे में मौत

 राजस्थान में बाड़मेर जिले के भादरेश स्थित राजवेस्ट पावर प्लांट में कार्यरत अनुसूचित जाति के एक मजदूर की हादसे में मौत हो गई;

Update: 2017-08-21 13:01 GMT

बाड़मेर। राजस्थान में बाड़मेर जिले के भादरेश स्थित राजवेस्ट पावर प्लांट में कार्यरत अनुसूचित जाति के एक मजदूर की हादसे में मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार मौत की घटना से क्षुब्ध ग्रामीणों ने प्लांट के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया और हालात बेकाबू होते देख जिला प्रशासन ने तहसीलदार को मौके पर भेजा है तथा अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

कम्पनी कार्मिको द्वारा मृतक के शव काे पिछले गेट से बाहर निकालकर हादसे को सामान्य बताने का प्रयास किया तो ग्रामीणों भनक गए और विरोध में प्रदर्शन करने लगे और हालात तनावपूर्ण बन गए।
 

Tags:    

Similar News