करंट लगने से पति-पत्नी की मौत
झारखंड के देवघर जिले में रिखिया थाना क्षेत्र के कुसुमडीह गांव के निकट आज उच्चशक्ति विद्युत तार के संपर्क में आने से पति-पत्नी की झुलसकर मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-28 00:52 GMT
देवघर। झारखंड के देवघर जिले में रिखिया थाना क्षेत्र के कुसुमडीह गांव के निकट आज उच्चशक्ति विद्युत तार के संपर्क में आने से पति-पत्नी की झुलसकर मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि दंपति बाइक से बीचगढ़ा गांव सहिया साथी के घर मासिक रिपोर्ट देने के लिए जा रहे थे। पहले से ही ग्यारह हजार वोल्ट की बिजली की तार टूटकर गिरी हुई थी, जिसकी चपेट में आने से पति-पत्नी की झुलसकर मौके पर ही मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतकों की पहचान ठाढ़ीयारा गांव निवासी मिसरी महतो (65) और उनकी पत्नी चंपा देवी (58) के रूप में की गई है।