सड़क दुर्घटना में फर्नीचर व्यापारी की मृत्यु
उत्तर प्रदेश में फर्रूखाबाद शहर कोतवाली क्षेत्र में आज हुई सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार फर्नीचर व्यापारी की मृत्यु हो गयी जबकि उसके दो पुत्र घायल हो गये;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-06 16:58 GMT
फर्रूखाबाद। उत्तर प्रदेश में फर्रूखाबाद शहर कोतवाली क्षेत्र में आज हुई सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार फर्नीचर व्यापारी की मृत्यु हो गयी जबकि उसके दो पुत्र फर्नीचर व्यापारी हो गये।
पुलिस सूत्रों के अनुसार एटा जिले के सकीट गढ़िया निवासी फर्नीचर व्यापारी नेेत्रपाल(50) पूर्णिमा के अवसर पर अपने दो पुत्रों राजीव एवं रितिक के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर गंगा स्नान करने जा रहा था।
शहर कोतवाली इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग पर मसेनी चौराहे पर तेज गति से आये वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे तीनों लोग घायल हो गये। घायलों को फर्रूखाबाद के डाॅ0 राममनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया। जहाॅ उपचार के दौरान नेत्रपाल की मृत्यु हो गयी।