बच्चों की मौत का मामला गंभीर: राम नाईक 

  उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने गोरखपुर के बाबा राघवदास मेडिकल कालेज में बच्चों की अकाल मृत्यु के मामले को काफी गंभीर बताया है;

Update: 2017-08-12 16:38 GMT

लखनऊ।  उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने गोरखपुर के बाबा राघवदास मेडिकल कालेज में बच्चों की अकाल मृत्यु के मामले को काफी गंभीर बताया है। आगरा से एक कार्यक्रम में शामिल होकर लखनऊ लौटे  नाईक ने कहा, “मामला गंभीर है। जांच चल रही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें सूचना दी है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही वह इस पर कुछ कहेंगे।” गौरतलब है कि गोरखपुर मेडिकल कालेज में आक्सीजन की आपूर्ति में आयी बाधा की वजह से कई मरीजों की मृत्यु हो गयी है। इसे लेकर सूबे का राजनीतिक पारा काफी गरम हो गया है। 
 

Similar News