गोरखपुर के मेडिकल कॉलेज में बच्चों की मौतें हृदयविदारक घटना-योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज में हुई बच्चों की मौतों को हृदयविदारक घटना बताते हुए शोक संतृप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-13 14:50 GMT
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज में हुई बच्चों की मौतों को हृदयविदारक घटना बताते हुए शोक संतृप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है।
श्री योगी ने आज गोरखपुर रवाना होने से पहले ट्वीटकर कहा कि गोरखपुर के मेडिकल कालेज में बच्चों की मौते हृदयविदारक घटना है। इस घटना ने मुझे अन्दर से झकझोर दिया है।
उन्होने मृत बच्चों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा “इस असीम दुःख की घड़ी में मेरी संवेदनाएँ शोकाकुल परिवारों के साथ हैं।” इस घटना से सबको पीडा हुई है।
गौरतलब है कि गोरखपुर के बाबा राघवदास मेडिकल कालेज में पिछले पांच दिनो में 65 बच्चों की मौतें हो चुकी हैं