करंट लगने से बच्चे की मौत

बिहार के भागलपुर जिले में अकबरनगर थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव में आज बिजली का करंट लगने से एक बच्चे की मौत हो गई;

Update: 2019-08-06 02:38 GMT

भागलपुर। बिहार के भागलपुर जिले में अकबरनगर थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव में आज बिजली का करंट लगने से एक बच्चे की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बच्चा खेत पर से अपने घर लौट रहा था कि रास्ते में अचानक बिजली की तार टूटकर उसके ऊपर गिर गयी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृत बच्चे की पहचान विक्की कुमार (10) के रुप में हुई है। 

सूत्रों ने बताया कि घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर अकबरनगर-शाहकुंड मार्ग को घंटों जाम रखा। वे लोग मृतक के परिजनों को पर्याप्त मुआवजा और दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे। बाद में मौके पर पहुंचे स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने-बुझाने एवं आश्वासन के बाद जाम समाप्त कराया गया। 

Full View

Tags:    

Similar News